नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका अब खत्म होती दिख रही है। फेस्टिव सीजन में बाजार, स्कूल, कॉलेज समेत तमाम संस्थानों के खुलने के बाद भी कोरोना के नए केसों में कमी बरकरार रहने से तीसरी लहर न आने की उम्मीद बढ़ी है।
सोमवार को आए बीते एक दिन के आंकड़ों में महज 12,514 नए केस ही दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 12,718 है। इस तरह एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 98.20% हो गया है। अब तक देश में कुल 3.36 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।