भाटागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में जुए में हार जीत को लेकर हुआ विवाद, 2 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में जुए में हार जीत को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान संजय यादव (35) पर तीन-चार आरोपियों ने पेचकस और बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट पर वार किया।

इस दौरान उसके भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन, आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। हमले में संजय लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले में दूसरे पक्ष के भी एक युवक आनंद सिंह की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसके भी शरीर में कई जगह धारदार हथियार से हमला किया गया था। पहले उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डीकेएस अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।

Exit mobile version