लॉकडाउन में अस्पताल में भर्ती परिजनों तक सुविधा पहुंचाने में हो रही थी दिक्कत; प्रशासन ने लगाया ऑटो रिक्शा, नंबर भी जारी किया

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। लॉकडाउन के बीच वाहनों की आवाजाही भी बंद है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती परिजनों तक सुविधा पहुंचाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे लोगों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ऑटो एसोसिएशन रायपुर से बात कर कुछ चुनिंदा अस्पतालों के सामने ऑटो रिक्शा खड़ा करवा दिया है। रायपुर AIIMS के सामने सबसे अधिक 8 ऑटो रिक्शा को मंजूरी दी गई है। शेष के सामने 4 से 5 ऑटो रिक्शा मौजूद रहेंगे। परिवहन विभाग ने इन ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइवरों का मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है ताकि लोगों को ऑटाे रिक्शा की सुविधा मिलने में आसानी हो।

अगर उस वक्त ऑटो रिक्शा न दिखे तो ड्राइवर से बात कर उसकी लोकेशन और अस्पताल पहुंचने के संभावित समय का अंदाज लगाया जा सके। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया, ऑटो रिक्शा की यह सुविधा भुगतान पर उपलब्ध होगी।

Exit mobile version