रायपुर। राजधानी के मौदहापारा थाना इलाके में मेडीकल स्टोर के कैश काउंटर से 55 हजार की चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मैनेजर ने मौहदपारा थाने में की है। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि दवाई बिक्री की राशि लगभग 55, 000 रूपये को दुकान के कैशियर ईश्वर यादव को सुपुर्द करने के बाद बिक्री की राशि को कैरी बेग में व लिफाफे में जिसमें से 100, 200, 500 के नोंट रखे हुये थे।
कैशियर के द्वारा कैश काउंटर के दो दराजो में रखने के बाद दराज को लॉक करके रात 11:30 बजे मेडीकल स्टोर को बंद कर शटर में ताला लगाकर कैशियर व दुकान के कर्मचारी अपने अपने घर चले गये और जब सुबह दुकान आये तो शटर के सेंटर लाक के पास लगभग एक फीट उठा हुआ था। उक्त स्थान से कोई अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसकर कैश काउंटर के दराज के लाक को तोडकर दराज में रखे हुये नकदी रकम लगभग 55000 रूपये को चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।