रायपुर में रिटायर्ड IPS के सूने घर में चोरों ने बोला धावा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रिटायर्ड आइपीएस राजीव श्रीवास्तव के सरस्वतीनगर इलाके के चौबे कालोनी स्थित सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर चांदी की देवी की मूर्ति, फोटो समेत टेबलेट पार कर दिया। चोरों ने घर में कई घंटे तक रुककर सिगरेट व पानी पिया और सामान को तोड़फोड़ कर भाग निकले। चोरी गया मूर्ति व फोटो आइपीएस को रिटायर्ड के समय बतौर उपहार में मिला था। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरस्वतीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आइपीएस राजीव श्रीवास्तव वर्तमान में डीडीनगर स्थित घर में सपरिवार निवासरत है, जबकि चौबे कालोनी स्थित पुराना घर बंद है। यहां एक कार पोर्च पर खड़ी रहती है जिसे लेने के लिए कभी-कभार उनका ड्राइवर कैलाश ठाकुर आता है। 20 मई की सुबह 11 बजे कैलाश कार लेने आया और बाहर और अंदर के दोनों मेन गेट का ताला खोलने के बाद मैं जैसे ही भीतर गया तो नीचे और उपर की मंजिल के सभी दरवाजे खुले मिले।

दरवाजे पर लगा ताला और कुंडा कटा हुआ था। नीचे के बेडरूम के साइड वाली खिड़की के ग्रिल को काटकर चोर भीतर अंदर घुसे थे। घर की सभी आलमारी खुली और सामान अस्त-व्यस्त था। कैलाश ने फोन पर इसकी जानकारी राजीव श्रीवास्तव को दी, तब वे भी पहुंच गए। उन्होंने पाया कि चोरों ने रिटायरमेंट के समय यादगार गिफ्ट के रूप में मिली सरस्वती देवी की छोटी चांदी की मूर्ति, गणेश जी की चांदी के डिजाइन की फोटो, एक सैमसंग कंपनी का पुराना मोबाइल टेबलेट पार कर दिया था।