स्टोन क्रशर कंपनी में चोरों का धावा, 5 लाख नगदी सहित कॉपर वायर ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में शातिर अज्ञात चोरों ने कंपनी से कॉपर वायर पार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक खपरी स्थित स्टोन क्रशर कंपनी में चोरों ने धावा बोला है. कंपनी में रखे अलग-अलग साइज के कॉपर वायर को पार कर लिया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए के आस-पास आंकी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सड्डू हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रवेश वर्मा खपरी स्थित अल्ताफ स्टोन क्रशर में मैनेजर है. मैनेजर देर रात क्रशर से काम खत्म करवाकर घर वापस लौट गया था, लेकिन जब सुबह खदान जाकर देखा तो वहां लाखों के कॉपर वायर गायब है, जिसके बाद पूरे मामले की सूचना विधानसभा पुलिस को दी गई है.