मंदिर के दानपेटी से कैश और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

बसना/महासमुंद। महासमुंद में भगवान के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. पापियों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा. मंदिर से लाखों की चोरी कर रफूक्कर हो गए. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

दरअसल, बसना के गढ़फुलझर स्थित प्रसिद्ध रणेश्वर (रामचंडी) मन्दिर में बीती रात चोरी हुई है. चोर दान पेटी तोड़कर नगदी और सोने चांदी लेकर चोर भाग निकले.

अंचल के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री रणेश्वर राम चंडी गढ़फुलझर में बीती मध्य रात चोरी की जांच पड़ताल मामले में बसना पुलिस जुटी है. एक लाख नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का अनुमान, मंदिर में तीन नाकाबपोश चोर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

मामले में पुलिस हर एंगल से वारदात की तफ्तीश कर रही है. CCTV कैमरे खंगाल रही है. CCTV फुटेज में 3 चोर दिख रहे हैं, जो ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Exit mobile version