कुरियर कम्पनी का ताला तोड़कर तिजोरी ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। चोरों ने बीती रात एक कुरियर कम्पनी के दफ्तर पर धावा बोल दिया। चोर दफ्तर का ताला तोड़कर तिजोरी लूट ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र है।

देवभोग रेस्ट हाउस के पास संचालित इंस्टाकार्ट सर्वसिज प्राइवेट लिमिटेड में चोरों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने पहले आरी से दफ्तर का ताला तोड़ा और फिर अंदर घुसकर तिजोरी को ले उड़े। इस दौरान चोरों ने दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया और उसकी हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए।

घटना की खबर आज सुबह उस हुई जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे। दफ्तर का ताला टूटने से चोरी की आशंका होने पर कर्मचारियों ने देवभोग पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे एसआई केएस महिलांगे ने बताया कि घटना बीती रात की है। चोरों ने कम्पनी के दफ्तर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कितना नुकसान हुआ है,तिजोरी में कितनी रकम थी, यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। वही कम्पनी के कर्मचारी जयप्रकाश डड़सेना के मुताबिक तिजोरी में कोई बड़ी रकम नही थी। इसके अलावा चोर ओर क्या लेकर गए है इसकी छानबीन की जा रही है।