उरला में तीसरी पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. उरला इलाके में एक पति के लिए उसकी तीसरी पत्नी मौत बनकर आई. क्योंकि पत्नी को शक था कि उसका पति कही चौथी शादी न कर ले. राजधानी रायपुर के उरला इलाके में एक पत्नी ने अपने पति मेश धुर्वे की हत्या सील बट्टा पटकर की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति अक्सर घंटों फोन में महिलाओं से बातें करता रहता था. आरोपी पत्नी इंगेलेश्वरी मृतक की तीसरी पत्नी थी. उसे शक था कि वे उसे छोड़कर चौथी महिला से शादी न कर ले.

अन्य महिलाओं से बातचीत को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. रविवार-सोमवार को घटना दिनांक के दिन भी दोनो के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना ज्यादो हुआ कि आस-पास के लोगों को उनका झगड़ा सुलझाने उनके घर पहुंचना पड़ा. लेकिन बात यही खत्म नहीं हुई. किसी को क्या पता था कि यहां पत्नी के दिमाग के कुछ और ही खौफनाक प्लान चल रहा है.

झगड़ा खत्म होने के बाद जब पति घर की छत पर पलंग में सोया हुआ था, तभी पत्नी ने उसे नींद में ही दर्दनाक मौत दे दी. पत्नी ने पत्थर उसके सिर पर मारकर वार किया, जिससे तड़पते हुए उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Exit mobile version