भारत में बन रही ये कोरोना वैक्सीन 70% असरदार

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में पुणे के Serum Institute के साथ बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन (Oxford Vaccine) वायरस से बचाव में 70% असरदार रही है. University of Oxford के साथ मिलकर यह वैक्सीन बना रही कंपनी AstraZeneca ने सोमवार को कहा कि उसकी वैक्सीन एक डोज़ के रेजीमेन के तहत 90 फीसदी तक प्रभावी हो सकती है।

सोमवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि ‘आज हम लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम पड़ाव पार कर लिया है. अंतरिम डेटा दिखाते हैं कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन 70.4% प्रभावी है. दो डोज़ के रेजीमेन में दिखा है कि यह 90 फीसदी असरकारक है.’

ऑक्सफोर्ड ने बताया कि 23,000 वॉलंटियर्स पर किए ट्रायल के रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए सेफ्टी डेटाबेस को स्वतंत्र समीक्षा के लिए पेश किया जाएगा. हम इसे जल्द से जल्द पब्लिकेशन के लिए सबमिट करने की योजना बना रहे हैं, ताकि इसके डेटा की समीक्षा की जा सके.यूनिवर्सिटी ने इस वैक्सीन को डेवलप करने के लिए दुनियाभर के अपने साझेदारों और शोधकर्ताओं को धन्यवाद अदा किया.