इस नायब तहसीलदार को पसंद है ब्रांडेड शराब, दफ्तर में किसान से की डिमांड; निलंबित

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर 17 अप्रैल । काम के बदले अंग्रेजी शराब मांगने वाले मस्तूरी तहसीलदार रमेश कुमार को कलेक्टर ने जिला कार्यालय भू अभिलेख शाखा में अटैच कर दिया है राजस्व विभाग के कृत्यों पर अक्सर मौन रहने वाले कलेक्टर सारांश मित्तर ने शराब के शौकीन तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नायब तहसीलदार रमेश कुमार के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध पाते हुए उपरोक्त कार्यवाही की है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार मस्तूरी के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव बिलासपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा है।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनका आचरण शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत है। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा इस संबंध में बिलासपुर संभाग के कमिश्नर को भेजे पत्र में उल्लेख किया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 4 अप्रैल 2022 कार्यालयीन दिवस सोमवार को तहसील मस्तूरी में पदस्थ रमेश कुमार नायब तहसीलदार मस्तूरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नायब तहसीलदार द्वारा शासकीय सेवक के विपरीत आचरण किया गया है। उस वीडियो के अभिप्रमाणन साक्षी श्रीमती मीना नेताम, मनीष मिश्रा, सहायक ग्रेड-3 एवं रूपचंद राय सामान्य नागरिक उपस्थित थे। साक्षियों के कथन व प्रतिवेदन से यह स्पष्ट है कि घटना रमेश कुमार द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार मस्तूरी में कारित की गई है।

रमेश कुमार का उपरोक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 के उल्लंघन में दण्डनीय होने एवं उक्त घटना से शासन एवं राजस्व न्यायालय की छवि धूमिल होना प्रतिवेदित करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। कलेक्टर बिलासपुर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के आधार पर लोकहित में रमेश कुमार नायब तहसीलदार मस्तूरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव अनुशंसा सहित कमिश्नर बिलासपुर को भेजा है।

दरअसल पूरा घटनाक्रम बिलासपुर जिले के मस्तूरी तहसील कार्यालय का है। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में काम कराने के बदले नायब तहसीलदार एक अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड की कीमत पूछ रहे हैं, और उसे लाने को कह रहे हैं।

वायरल हुआ घटना का वीडियो
जानकारी के मुताबिक, किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा था। वहां रमेश ने काम के बदले किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछी और उसे लाने को कहा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने तत्काल प्रभाव से रमेश कुमार को तहसील से हटा दिया गया है और निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा है। कलेक्टर ने यह भी कहा है किं किसी भी शासकीय सेवक का आचरण यदि लोकहित में नहीं होगा तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी।

Exit mobile version