यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पुलिस की 30 टीमें चौक-चौराहों पर चलाएगी अभियान

 

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लॉकडाऊन खुलने के बाद राजधानी के सड़को पर टैफिक नियमों को तोड़ने वालों लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनओं का भी ग्राफ बढ़ा है। इन सबको देखते हुए अब राजधानी पुलिस सख्त रुख अपनाने वाली है। उप पुलिस महानिरीक्षक और रायपुर एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कल से विशेष अभियान की शुरुवात की जाएगी।

इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, नाबालिक वाहन चालक, बिना नंबर वाले वाहन, दो पहिया में तीन सवारी एवं रॉन्ग साइड मूवमेंट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों का 30 चेकिंग दल बनाया गया है। यह टीम शहर के चौक चौराहों पर तैनात रहेगी।

बता दें कि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2020 तक शहर में प्रमुख चौक चौराहे पर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाते हुए नियमों का पालन कर वाहन चलाने समझाइश दी गई थी। इसके साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरण कर नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु अपील की गई। वहीं रायपुर पुलिस ने 6 दिसंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की सुचना दी गई थी।

Exit mobile version