सुदूर वनांचल के 65 गांव पारा टोला के ग्रामीण आखिर बुनियादी मूलभूत सुविधाओं के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को क्यों विवश है, अगर हम इसके पीछे छुपे कारणों पर गौर करें तो यह साफ पता चलता है कि आजाद भारत में वनांचल वासियों को बुनियादी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सब्जबाग दिखाते हुए राजनीतिक दलों ने उन्हें सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझा और मतलब निकल जाने के बाद ग्रामीणों के जीवन स्तर खासतौर पर बुनियादी सुविधाएं मिल रही है या नहीं इस दिशा में देखने की जरूरत ही महसूस नहीं किया वहीं दूसरी और सरकारी तंत्र भी वनांचल वासियो की सुधि लेने की जरूरत तक महसूस नहीं किया। यहीं वो कारण है जिसके चलते आज ग्रामीण अपने हक और अधिकार को पाने सड़क पर उतरने विवश हो गया है।
पूरन मेश्राम/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्राम पंचायत अड़गड़ी,शोभा, कोकड़ी, गोना, भूतबेड़ा, कोचेंगा, गरहाडीह, गौरगाँव के 65 गांव पारा टोला के ग्रामीणों को आजादी के 75 वें साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पुल पुलिया, बिजली, वन अधिकार पट्टा के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करना पड रहा है। मुखियाओ ने बताया कि मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्रवासियों के द्वारा कई बार आंदोलन धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद भी आज तक शासन-प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है जिसके चलते अबकी बार नेशनल हाईवे मार्ग पर चक्का जाम कर कुंभकर्णी नींद में सोए शासन-प्रशासन को जगाने का मन ग्रामीणों ने ठाना हैं। ग्रामीणों ने हमारे सामने अपनी जो समस्या रखी उसके प्रमुख अंश हम आपको बता रहे हैं।
विद्युतीकरण का आभाव
राजापडा़व क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों में से 3 ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण किया गया है। 5 पंचायतों के गांव में अभी तक बिजली नहीं लग पाई है। विद्युतीकरण के आभाव में ग्रामीण किस तरह से अपनी ज़िंदगी गुजर बसर कर रहे होंगे यह अंदाजा लगाया जा सकता। शासन-प्रशासन द्वारा उजियारा (विद्युतीकरण) के नाम पर आश्वासन ही दिया। ग्रामीणों की मांग की तत्काल विद्युतीकरण किया जावे।
पुल पुलिया का आभाव
राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों से होकर आवाजाही होने वाला पक्की सड़क मार्ग राजापडाव से गौरगाँव गोना,गरीबा मार्ग में जरहीडीह,अडगडी, शोभा, शुक्लाभाठा, गरहाडीह, गौरगाँव, भूतबेडा़, बाहरापारा, कोचेंगा, भाँठापानी मार्ग पर तत्काल पुल पुलिया का निर्माण किया जावे।
शिक्षा का हो विस्तारीकरण
ग्राम पंचायत भूतबेड़ा मे हाई स्कूल, शोभा में हायर सेकेंडरी स्कूल मोंगराडीह,गौरगाँव में बालक आश्रम नितांत आवश्यक है।
स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा को पूर्णरूपेण स्वीकृति प्रदान करते हुए भवन एवं चिकित्सकों की तत्काल नियुक्ति के साथ ही क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला /पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी को तत्काल पूरा किया किया जावे।
वन अधिकार पत्र मिले
2018 में वन अधिकार पत्र के लिए पात्र धारियों का दावा प्रपत्र समितियों से अनुशंसा होकर के जिला स्तरीय समिति में रखा हुआ है। जिन्हें तत्काल पात्र हितग्राहियों को सौंपी जावे इसके अलावा शेष छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को प्रक्रिया बद्ध वन अधिकार पत्र दिया जावे।
बुनियादी सुविधाओं के मांग पर शासन प्रशासन के द्वारा गंभीर नही होने के कारण हजारों की संख्या में पूरे राजापडा़व क्षेत्र वासियों के द्वारा 28 मार्च दिन सोमवार को देवभोग रायपुर पक्की सड़क मार्ग राजापड़ाव पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किए जाने का फैसला किया है।
क्षेत्र के मुखियाओ के द्वारा मुख्यालय पहुंचकर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को ज्ञापन भी सौंपा है। एसडीएम के द्वारा कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए संबंधित जवाबदेही विकासखंड मुख्यालय के अधिकारियों को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच भान बाई नेताम, सरपंच प्रतिनिधि चीमन नेताम, ग्राम पंचायत गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम, प्रतिनिधि गणेश राम नेताम, उपसरपंच शंकरलाल, ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच सखाराम मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, उदय राम नेताम मुख्य रूप से शामिल रहे।