सरगुजा। सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में महिला पर जादू-टोना करने का शक करते हुए दो युवक उसे धमकी दे रहे थे। दो युवकों के घर में किसी के बीमार होने पर वे महिला से गालीगलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम आसनडीह निवासी नईहारो बाई ने 23 अप्रैल को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले फकीर और शिवलाल उस पर जादू-टोना करने का शक करते हैं।फकीर और शिवलाल के घर जब भी कोई बीमार होता है, तो वे नईहारो बाई से विवाद करते हुए गालीगलौज करते हैं, साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
प्रार्थी नईहारो बाई ने बताया कि 21 अप्रैल को फकीर के पिता की तबियत खराब हो गई। इस पर आरोपी फकीर ने साथी शिवलाल के साथ उसके घर पहुंचकर पिता पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। आरोपी उसके साथ गालीगलौज करने लगे। उन्होंने पिता को तुरंत ठीक नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर महिला ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 का अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों फकीर (30) और शिवलाल (30) को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उप निरीक्षक रामधन राम, आरक्षक दिलीप मिंज की टीम शामिल रही।