युवक से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी उरला थाना इलाके में एक युवक से अप्राकृतिक सेक्स के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी भरत बरेड ने बताया कि ये पीड़ित युवक के साथ चार आरोपियों ने बलपूर्वक अप्राकृतिक सेक्स की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में अजय साहू, टिकेश साहू और चंद्रशेखर कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस ने ये भी बताया की मामले का मुख्य आरोपी अजय साहू कुछ दिन पहले ही चाकूबाजी मामले में जेल से छूट कर आया था और पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। आगे बताया कि चारो आरोपियों ने एक दिन पहले शराब भट्टी के पास से पीड़ित युवक को उठाकर ले गए और शाम 7 बजे तक अपने साथ उरला तालाब के आस-पास और उरला क्षेत्र में ही घुमाते रहे।

मामले में आरोपियों ने ये कबूल कर लिया है कि पुरानी रंजिश के चलते ही आरोपियों ने घटना अंजाम दिया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 365, 377, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

Exit mobile version