मिक्चर मशीन चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , फिंगेश्वर पुलिस की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद (फिंगेश्वर) । ग्राम पसौद में पुलिया निर्माण में लगे मिक्चर मशीन के चोरी हो जाने के मामले में आरोपियों को पकड़ने में फिंगेश्वर पुलिस कामयाब रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी जप्त कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिली की प्रार्थी योगेन्द्र कुमार साहू पिता स्व. भागवत राम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन पोलकर्रा थाना फिंगेश्वर के द्वारा किया जा रहा पुलिया निर्माण में पहले मुंशी का काम करने वाले पसौद निवासी दीपक कुमार साहू जिसे प्रार्थी द्वारा काम के प्रति वफ़ादार नही होने के चलते पूर्व में काम से निकाल दिया गया था। जिससे रंजिश वश संदेही दीपक कुमार साहू द्वारा चोरी करना संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को संदेह में लेकर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर दीपक कुमार साहू ने बताया कि 28 अप्रैल के करीबन तीन बजे शाम को फिंगेश्वर निवासी भुनेश्वर देवार, तोमेश कुर्रे के साथ मिलकर उसे मुंशी के काम से निकालने के कारण प्रार्थी योगेन्द्र कुमार साहू से बदला लेने की नियत से प्रार्थी के पुलिया निर्माण में लगे मिक्चर मशीन को चोरी कर छोटा हाथी पिकअप वाहन में लाकर फिंगेश्वर मस्जिद के पास छुपाना बताया।

उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा मिक्चर मशीन को बेचने की नियत से चोरी करना स्वीकार किया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपियों भुनेश्वर देवार, तोमेश कुर्रे को उनके मिलने व उनके छुपने के स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से चोरी का मिक्चर मशीन व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी पिकअप वाहन को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपीयों के खिलाफ़ 379, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरक्षक राजेश जगत , प्र. आर. रब्बान खान , राजकुमार साहू , आरक्षक जलेश रात्रे, नंद कुमार ध्रुव, सैनिक यशवंत पटेल, कृष्णकांत साहू का सराहनीय योगदान रहा ।