60 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जशपुर के लावाकेरा पुलिस चेकपोस्ट पर पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह को दबोचा है। इस गिरोह में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कोडा कार में सवार थे जिसमें साठ किलो के गांजा गाँजा बरामद हुआ है।

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा है की लावाकेरा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान रात ढाई बजे के लगभग स्कोडा कार सवार रोके गए थे, वाहन से बड़ी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ है, एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के रुप में पहचाने गए तीनों के साथ एक किशोरी भी है जिसकी आयु लगभग चौदह साल है। जिन्हें पकड़ा गया है उनमें मोहन लाल,राजन विश्वकर्मा और ज्योति विश्वकर्मा शामिल हैं।

Exit mobile version