दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

धमतरी. जिले के सिहावा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवकों की बाइक पुल से टकरा गई, जिसके बाद तीनों युवक नहर में जा गिरे, जिससे तीनों की जान चली गई. यह घटना सांकरा से भोथली मार्ग के बीच नहर में बने पुल के पास की है.

मिली जानकारी के अनुसार सांकरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक पुल के किनारे से टकरा गई, जिसके बाद तीनों नहर में जा गिरे. इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

फिलहाल बाइक सवार मृतक युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मृतकों की पतासाजी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर हैं और कोलकाता के रहने वाले हैं, जो हाई टेंशन बिजली के काम से बोडरा के जंगलों में कार्यरत थे. ये तीनों बोडरा से मोटरसाइकिल मांग कर सांकरा गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

Exit mobile version