इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर तीन लड़कों ने स्कूल परिसर में घुसकर 11वी के छात्र को मारा चाकू, गंभीर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। स्कूल परिसर में घुसकर एक छात्र को तीन छात्रों ने चाकू मार दिया। घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी, जिसके बाद पीड़ित छात्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक घटना चकरभाठा के एक निजी स्कूल की है। पीड़ित 15 वर्षीय काॅमर्स का छात्र रोज की तरह आज सुबह भी स्कूल आया हुआ था। सुबह ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच छुट्टी होने के बाद क्लास से निकलकर स्कूल परिसर में ही पहुंचा था कि, तीन अन्य छात्र वहां पहुंचे और 15 वर्षीय छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद युवक वहां से भाग निकले। इधर खून से लथपथ छात्र को देख स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घायल छात्र को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है, इंस्ट्राग्राम में छात्र ने कुछ फोटो पोस्ट की थी और इसी बात को लेकर आरोपी युवकों ने पहले गाली गलौज की, फिर चाकू से छात्र के ऊपर हमला कर दिया। हमले में छात्र को गंभीर चोट लगी है।

जानकारी मिली हैं कि आरोपी युवक भी दूसरे स्कूल के छात्र बताए है। फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version