दो शातिर चोर सहित तीन सराफा कारोबारी गिरफ्तार, कपड़ा बेचने के बहाने करते थे घरों में रेकी, लाखों रूपए के जेवर बरामद…

Chhattisgarh Crimes

सक्ती। जिले के डभरा पुलिस की टीम ने कपड़े बेचने के बहाने घरों में रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सहित तीन सराफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सोने-चांदी के जेवर बरामद कर लिया है।

बता दें कि फगुराम चौकी की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी कपड़ा बेचने के बहाने घरों की रेकी किया करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। ग्राम सेरो निवासी सुरेंद्र पाल ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपियों की तस्वीर पुलिस को प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर उनकी पहचान सोयल खान और प्रदीप बेहरा के रुप में हुई।

पूछताछ के दौरान उन्होंने ग्राम किरारी, छुछुभाता और सेरो स्थित सूने मकान में लोहे की रॉड से ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी रकम की चोरी करने की बात कुबूली। आरोपियों ने चोरी के माल को तीन सराफा कारोबारियों को बेच दिया था, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।

 

Exit mobile version