बागबाहरा। आगामी राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा के तैयारी हेतु तीन दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के समापन दिवस पर संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के गांठ बांधना, चिकित्सकीय मदद करना, टेंट लगाना, बर्तन रखने के गजेस्ट, अनुमान लगाना आदि करके दिखाया। इस दौरान पंकज हरपाल ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता व स्काउट गाइड के महत्व को बताया। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कोसे द्वारा लगातार स्काउट गाइड के प्रति किये जा रहे कार्यों का बखान किया। संघ के उपाध्यक्ष द्वय मनोज एस गोयल, राजेश सोनी ने स्काउट मॉस्टर व स्काउट गाइड के बच्चों को स्काउट गाइड के प्रति जागरूकता को सहराना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय भी कार्यशाला कमेटी बनाकर बच्चों को जागरूक करना अहम व सराहनीय कार्य है।
कार्यशाला के दौरान पूर्व में कोरोना संकट के समय अपनी सेवाएं दिए संघ के सचिव भीमसेन चंन्द्राकर, स्काउटर व्यास नारायण बंजारे व उसके टीम के स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस कार्यशाला में शा उ मा विद्यालय बागबाहरा से 4 रोवर 4 गाइड, शा हाई स्कूल खोपली 3 स्काउट, शा मा विद्यालय सुखरीडबरी 2 स्काउट, शा हाई स्कूल खुसरूपाली 3 स्काउट एवं आ ल गो कन्या शाला बागबाहरा से 3 गाइड कार्यशाला में सहभागी बने इस अवसर पर ट्रेनर टीम में अरुण कोसे, गौरी मोवले, व्यास नारायण बंजारे, चंद्रकांता महिलवार ,विजय कुमार सिन्हा, मनोज दिवान ,चुम्मन लाल नारंगे, गौरी यादव रहे। विशेष सहयोगी रेंजर रूखमणी बघेल, डिम्पल पटेल का रहा। जिसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक व प्रतिभावान बनाना है।