दो इनामी समेत 3 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। विश्व आदिवासी दिवस पर लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है। यहां पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के दो माओवादी समेत तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 8-8 लाख के इनामी पीएलजीए कंपनी के सदस्य और दक्षिण बस्तर डिवीजन के सीआरसी पार्टी सदस्य शामिल है।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर माओवादियों के विकास विरोधी भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा और नक्सलियों की जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर आत्मसमर्पण किया है।

बीजापुर में पिछले 6 महीनों में अब तक 145 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं 326 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें दो लोगों को पच्चीस-पच्चीस हजार देकर पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने प्रोत्साहित किया है।

Exit mobile version