युवक के साथ 3 लुटेरों ने चाकू मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक युवक के साथ चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लुटेरे जब युवक का जबरन मोबाइल लूट कर भाग रहे थे, तो युवक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक लुटेरे ने उसके जांघ पर चाकू से हमला कर दिया। मामला शंकर नगर खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

खम्हारडीह पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लोमेश कुमार शंकर नगर में ड्राइवरी का काम करता है। वह सोमवार सुबह 5 बजे के करीब किसी रिश्तेदार के घर से अपने घर जा रहा था, तभी शंकर नगर स्थित आरोग्य अस्पताल के पास बाइक सवार 3 लुटेरों ने उसे रोककर पीटा और मोबाइल छीनकर भाग गए।

बताया जा रहा है कि यह तीन लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे। जब वे भाग रहे थे, तो लोमेश ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तभी बाइक में पीछे बैठे एक लुटेरे ने उसके जांघ में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। फिर वे मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अब संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version