पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार, फायर कर डरा रहे थे लोगों को

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना पुरानी भिलाई ने संयुक्त कार्यवाही करते तीन दहशतगर्द को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक इलाके में फायरिंग कर लोगों को आर्म्स दिखाकर दहशत फैला रहे थे। जिस पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की और 1 नग पिस्टल एवं 3 नग जिन्दा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि अपराध पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version