गंगा के तेज बहाव में एक किमी तैरा हाथी, महावत गर्दन और कान पकड़कर बैठा रहा

Chhattisgarh Crimes

हाजीपुर। बिहार में वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बिठाकर हाथी का तैरकर गंगा पार करने का वीडियो सामने आया है। मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत फंस गया था। इसके बाद महावत ने हाथी के साथ गंगा को पार करने का फैसला लिया। वह उफनती गंगा के बीच हाथी की पीठ पर बैठकर दूसरे किनारे तक पहुंचा।

महावत के पास ना पैसे थे ना खाना

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को महावत हाथी के साथ आया था। अचानक से गंगा में पानी बढ़ गया और वो दोनों फंस गए। हाथी को निकालने के लिए बड़ी नाव की जरूरत थी। महावत के पास खाने का ज्यादा सामान भी नहीं था और पैसे भी नहीं थे। इसके बाद उसने हाथी के साथ नदी पार करने की ठानी।

हाथी के कान और गर्दन पकड़कर बैठा रहा

महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़कर बैठ रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ऐसा लगा कि अब दोनों तेज लहरों में बह जाएंगे। हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट के बीच एक किलोमीटर तैरा।

Exit mobile version