जनदर्शन के माध्यम से आमलोग सीधे पुलिस अधीक्षक से हो रहे हैं रूबरू

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आये लोगों द्वारा कुल 6 शिकायत दर्ज कराये जिसका तत्काल निराकरण किया गया

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। छ.ग. शासन की मंशानुपरूप पुलिस प्रशासन गरियाबंद द्वारा पुलिस अधीक्षक जे .आर. ठाकुर के नेतृत्व में आमजनों की समस्या एवं अपराधोें से संबंधित शिकायतों को लेकर गरियाबंद जिला पुलिस द्वारा द्वितीय बुधवार को 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक जनदार्शन का आयोजन किया गया ।

द्वितीय बुधवार को पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 200 की संख्या में लोग उपस्थित रहे । आज कुल 06 शिकायत दर्ज कराये जिसमें- जमीन संबंधी, धोखाधड़ी, अंतिम प्रतिवेदन, महिला कमांडो द्वारा मांग पत्र तथा चोरी के प्रकरण में उचित करवाई करने के सबंध में शिकायत प्राप्त हुआ है। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का टीम बनाकर आवश्यक कार्यावाही हेतु निर्देशित दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बाताया गया कि जनदर्शन का मुख्य उदेश्य लोगों के बीच पुलिस का जुडाव एवं समाज में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है। अगर पुलिस समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर उसे जागरूक करती है। उसको सहयोग करती है तो अपराध एवं भयमुक्त समाज की संकल्पना की जा सकती है।
जनदर्शन कार्यालय में अति0 पुलिस अधीक्षक गरियाबंद चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, स्टेनों शिवेन्द्र राजपूत उपस्थित रहे।