लोगों को अपना शिकार बनाने नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं ठग

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. लोगों को अपना शिकार बनाने ठग नए-नए पैतरे आजमा रहे हैं. अब खुद को अफसर बताकर लोगों से ठगी का मामला सामने आ रहा है. हाल ही में धमतरी जिले में ठग ने खुद को कलेक्टर बताकर सरपंच-सचिव से पैसे वसूले थे. वहीं अब गरियाबंद जिले में भी निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ ऑनलाइन ठगी करने वालों के निशाने पर आ गए हैं.

एसडीएम अर्पिता पाठक ने लेटर जारी कर फ्रॉड नंबरों का जिक्र कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है. दरअसल कुछ दिनों से ठगों ने खुद को केंद्र का निर्वाचन अधिकारी बताकर बीएलओ को काॅल कर रहे हैं और उनसे मतदान केंद्र का ब्यौरा भी मांग रहे हैं.

ठगों ने बीएओ से विस्तृत रिपोर्ट का हवाला देकर एक एप डाउनलोड करने की बात भी कही है. ठगी के शिकार होने से पहले कर्मियो को आभास हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. इस पर जिले के एमडीएम अर्पिता पाठक ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है.

Exit mobile version