टिकरापारा पुलिस ने की कार्रवाई, धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने हथियार से वार कर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी हेमराज बंजारे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.10.21 को वह अपने भाई के दोस्त अभिषेक सिंह को लेने के लिए कमल विहार गया था तथा अपने मोटर सायकल में साथ लेकर वापस आ रहा था कि रात्रि 11ः30 बजे नहर किनारे सुमित नगर पहुंचा था वहां पर स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।

प्रार्थी अपने मोटर सायकल को रोका और उन्हे जुआ खेलने से मना किया तो वहां पर ताज नगर के रहने वाले हैदर एवं गोलू ने प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए तू मना करने वाला कौन होता है कहकर तुझे जान से मार देंगे बोलते हुए अपने पास रखें धारदार हथियार से प्रार्थी के पेट में वार कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 434/21 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेख हैदर एवं बासु उर्फ गोलू सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version