सात लाख की ईमारती लकड़ी फर्नीचर मार्ट से जप्त

छापेमारी मे सागौन ,बीजा , साल प्रजाति की चिरान लकडी बरामद

Chhattisgarh Crimes

छुरा। मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त  जे.आर.नायक एवं वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार वन अपराधों पर प्रभावी रुप से नियंत्रण करने के निर्देशों के अंतर्गत आज दिनांक 23.06.2021 को उप वनमडलाधिकारी राजिम विश्वनाथ मुखर्जी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र छुरा अंतर्गत छुरा नगर एवं पाण्डुका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरखरा में वन परिक्षेत्र छुरा , पाण्डुका एवं परसुली के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित संयुक्त टीम बनाकर छुरा नगर स्थित वर्कशाप , दुकान तथा घर में तलासी वारंट तामिल कराकर कार्यवाही कराते हुए सर्च कार्यवाही किया गया ।

1. प्रीतम साहू तेजराम साहू पिता उभेराम साहू निवासी ग्राम खरखरा में जप्त लकड़ी का विवरण : -सागौन चिरान 39 नग 0.450 घ.मी. , बीजा चिरान 258 नग 2.460 घ.मी , साल चिरान 67 नग 0.823 घ.मी. कसही 15 नग 0.071 घ.मी. , हल्दू 2 नग 0.018 घ मी . कुल 381 नग 3.822 घ.मी. कुल राशि 420052.00 / 2 संजय पटेल पिता भोजराम पटेल निवासी छुरा वार्ड 15 फर्नीचर मार्ट में जप्त लकड़ी का विवरण : – सागौन चिरान % नग 1.146 घ.मी. , बीजा चिरान 136 नग 0.680 घ.मी , साल चिरान 35 नग 0.647 घ.मी. कुल 267 नग 2,473 घ.मी. कुल राशि 348612.00 / 3. राजेन्द्र पिता मूलचंद साहू निवासी ग्राम खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में जप्त लकड़ी का विवरण : – सागौन चिरान 01 नग 0.050 घ.मी. , बीजा चिरान 13 नग 0.082 घ . मी , कुल 14 नग 0087 घ.मी. कुल राशि 9572.00 / महायोग : -662 नग 6.382 घ.मी. राशि : -778241.00 / कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान , अशोक भट्ट , जयकांत गंडेचा , डिप्टी रेंजर श्री जाकिर हुसैन सिद्दकी ( वनपाल ) डोमार सिंह साहू ( उप वनक्षेत्रपाल ) , दुर्गा प्रसाद दीक्षित ( वनपाल ) , शान्तनु कुमार शाण्डिल्य ( उप वनक्षेत्रपाल ) , टीकाराम वर्मा ( वनपाल ) ,  सखाराम नवरंगे ( उप वनक्षेत्रपाल ) , रमेश कुमार साहू ( वनपाल ) , श्री डुमेश्वर सिंह साहू ( वनपाल ) , सरस्वती खाण्डे ( वनपाल ) . एवं वन रक्षक , सुरक्षा श्रमिक सहित परसुली छुरा माण्डुका वन परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ का छापेमारी कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा । फर्नीचर मार्ट का लाईसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है ।

Exit mobile version