सौर समाधान मोबाईल एप के माध्यम से योजनाओं का आमजनों में व्यापक प्रचार करने शिविर लगाने सीईओ ने दिये निर्देश
पूरन मेश्राम। मैनपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) के द्वारा संचालित परियोजनाओं वं क्रियान्वित कार्याे की जमीनी हकीकत को जानने के लिए क्रेडा सीईओ आई.ए.एस. राजेश् सिंह राणा द्वारा गरियाबंद जिले का दिनांक 17.01.2025 को आकस्मिक दौरा किया गया। मुख्य कार्यापालन अधिकारी क्रेडा द्वारा विभिन्न ग्रामों मे पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत् स्थापित सोलर ड्यूल पंप, घर-घर तक पेयजल पहुंचाने की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान सौर सुजला योजना अंतर्गत हेमलाल सोरी ग्राम बिन्द्रानवागढ के यहाँ स्थापित सोलर पंप (3 एचपी) का निरीक्षण किया गया है जिसमें किसान से चर्चा में बताया गया कि खरीफ फसल काटने के पश्चात रबी फसल न लगाकर ईट बनाने हेतु सोलर पंप् के पानी का उपयोग किया जा रहा है। सोलर पंप से किसान को ईट बनाने की नवाचार उपयोग के लिये सीईओ द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
मैनपुर विकासखंड के ग्राम कोनारी वि.ख. मैनपुर में पेयजल व्यवस्था हेतु जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित सोलर ड्यूल पंप एवं घर घर में नल के माध्यम से जल व्यवस्था का निरीक्षण किया जिसमें कुछ घरों में पाईप लाईन में समस्या के कारण पानी नहीं पहुंचने के लिए जिला प्रभारी को पीएचई विभाग से समन्वय कर पाईप लाइन को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। एवं ग्रामीणों से सौर सुजला योजना के तहत स्थापित सोलर पंपों के जानकारी लिया गया जिसमें से कुछ हितग्राहियों के अकार्यशील सोलर पंपों को सुधार हेत् तत्काल सर्वेक्षण कर प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु जिला प्रभारी को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात ग्राम कोकड़ी में आरवीई परियोजना अंतर्गत 17 वर्ष पुराने स्थापित 06 कि. वॉ. क्षमता के सोलर प्लांट का निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों द्वारा चर्चा में बताया गया कि संयंत्र पुराने होने एवं परिवार संख्या बढ़ जाने के कारण सौर संयंत्र से ज्यादा समय तक लाईट की व्यवस्था नही है। उक्त समस्या को देखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा क्षमता वृद्धि हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए जिला प्रभारी को निर्देश दिये गये। इसके अलावा सौर सुजला योजना के तहत किसान हिरासिंह ग्राम ढोलसराई के यहाँ 07 वर्ष पूर्व स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया गया जिसमें किसान द्वारा 1.5 एकड़ जमीन पर दोनो फसल में मक्का लगाने से लगभग 40000 रूपये प्रति फसल की आमदानी प्राप्त होने की जानकारी से सीईओ को अवगत कराया गया। क्रेडा द्वारा तैयार किये गई सौर समाधान मोबाईल एप के माध्यम से योजनाओं का सभी आमजनों में व्यापक प्रचार करने हेतु शिविर लगाकर जन जागरूकता फैलाने निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर जे.एन. बैगा, जिला प्रभारी व सहायक अभियंता गरियाबंद तुलसी राम ध्रुव, उप अभियंता अशोक साहू, उपअभियंता कैलाश मारकण्डेय सहित क्रेडा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।