कोरोना पर कल हो सकता है बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे कई संगठनों से बात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 7 अप्रैल को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के विभिन्न समाज- प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा करेंगे। सीएम बघेल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास , रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे तथा विभिन्न समाज प्रमुखों व समाजसेवी संस्थाओं से (जो जहां हैं वहीं से) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कोविड संक्रमण से बचने के उपायों और उसमें सभी पक्षों के सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।