हेलीकॉप्टर से टाॅपरों ने भरी उड़ान, कहा – शहर को हरा-भरा देखकर अच्छा लगा, शिक्षा मंत्री से भी किए कई सवाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. 10वीं और 12वीं के टाॅपरों को आज हेलीकॉप्टर से जॉयराईड कराई जा रही. हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 12वीं की मेधावी छात्रा प्रिया नोहरा जिला एमसीबी ने बताया कि बहुत एन्जॉय किया. बहुत मजा आया. रायपुर को आसमान से देखा, बहुत सुंदर है. पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन देखकर अच्छा लगा. हेलीकॉप्टर से फर्स्ट टाइम सैर की हूं. आसमान से शहर खिलौने की तरह दिख रहा था.

12वीं टॉपर झरना साहू, रायपुर ने बताया हेलीकॉप्टर से जॉयराईड करने में बहुत मजा आया. ऊपर से जब हम नीचे देख रहे थे तो हर चीज छोटा नजर आ रहा था. मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोग बौने दिख रहे थे. मॉल और होटल देखें, फर्स्ट अनुभव था और बहुत बढ़िया था.

स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, बच्चों का चेहरा देखकर बड़ा आनंद आ रहा था. उनके चेहरे खिले हुए थे. मन में जानने की इच्छा थी. कई सवाल पूछ रहे थे, मैंने उनसे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली. मंत्री टेकाम ने कहा, ये बच्चे किसी ब्रांड अंबेसडर से कम नहीं है, क्योंकि ये आज राइड करते जा रहे हैं. अपने दोस्तों, अपने परिवार के बच्चों को मोटिवेट करेंगे.

शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, अच्छे से पढ़े, ताकि उनका सम्मान भी होगा. साथ ही प्रदेश की सरकार उनको आसमान में हेलीकाॅप्टर से घुमाएंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने का यह दूसरा साल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों से वादा किया था कि जो बच्चे टॉप करेंगे उनको आसमान में उड़ाएंगे. अब टॉपर आसमान में उड़ रहे हैं.

https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-10-at-8.36.55-AM.mp4

Exit mobile version