मोपेड व बाइक उड़ाने वाला तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी से 8 दुपहिया जब्त

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। शहर के विभिन्न जगहों से दुपहिया वाहन उड़ाने वाले चोर को तोरवा पुलिस ने पकड़ा है मोपेड व दुपहिया समेत 8 गाड़िया पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जब्त किया है ।
बीते दिनों रेल्वे नार्थ इंस्टिट्यूट स्थित जिम पहुचे प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कॉलोनी लिंगियाडीह सरकण्डा की डिस्कवर बाईक अज्ञात चोर जिम के बाहर से चोरी कर ले गया तत्पश्चात मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर की पतासाजी में जुटी तोरवा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक हरे रंग का टीशर्ट व मटमैला रंग का चड्डा पहना दददू साहू नामक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल में घुम रहा है।

सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाफ द्वारा संदिग्ध को बुधवारी बाजार मुर्राभट्टी झोपड़पट्टी के समीप पकड़ा गया, थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी गये उक्त मोटर सायकल के अलावा बीते 2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल,एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया, इसके बाद आरोपी के निशानदेही पर, एक होन्डा साईन लाल रंग, स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग, एक एक्टीवा सफेद रंग, एक हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग, एक एक्टीवा काला रंग,एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल व एक एक्टीवा काला कलर को अलग-अलग स्थानो से जप्त किया गया जब्त दुपहिया की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि भरत लाल राठौर, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्र.आर शोभित कुमार केवट,आरक्षक सत्य कुमार पाटले,रौनक पाण्डेय व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।