राजीव लोचन, जतमई, घटारानी, चिंगरापगार में तैनात होगी टूरिस्ट पुलिस

अभियान की शुरुवात जतमई से किया जाएगा

Chhattisgarh Crimes

नरेंद्र ध्रुव /छत्तीसगढ क्राइम्स

गरियाबंद।  गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर ने एक नई पहल की हैं अब अंचल के टूरिस्ट प्लेस में टूरिस्ट पुलिस को किया जाएगा तैनात, इसका शुभारंभ राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई से शनिवार को किया जाएगा । गरियाबंद जिले के अधिकांश क्षेत्र पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से लोग पर्यटन के लिए आते है। पर्यटन के दौरान कई प्रकार की अप्रिय घटना हो जाती है। घटना पूर्व बचाव हेतु टूरिस्ट पुलिस का शुभारंभ किया जाएगा।

टूरिस्ट पुलिस का अलग-अलग टीम बनाकर जिले के पर्यटन स्थल जैसे- जतमई मंदिर, घटारानी मंदिर, राजीव लोचन मंदिर, चिंगरापगार अन्य पर्यटन स्थलों में ड्यूटी लगायी जायेगी। टूरिस्ट पुलिस की अलग पहचान हेतु पीले रंग की टी शर्ट में टूरिस्ट पुलिस लिखा हुआ रहेगा। जिसके पास सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से चिकित्सा कीट, रस्सी, टार्च, छाता एवं अन्य सुरक्षा का समान उपलब्ध रहेगा। जिससे जनसमान्य को तत्काल मद्द मिल सके। लोगों की सुरक्षा की दृष्टी से पर्यटन स्थलों के सेल्फी जोन को बैरिकेट किया जायेगा। जिससे आमजन का सुरक्षा हो सके।

जिले के पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट सहायता केन्द्र खोला जायेगा। जहां संबंधित थानों से टूरिस्ट पुलिस तैयान किया जायेगा। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सहायता किया जायेगा। अप्रिय घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारियों को दिया जायेगा। जहां थाना प्रभारी स्वयं पहुच कर समस्या का समाधान करेंगे।

Exit mobile version