ट्रैक्टर नेे स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। जिले में सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर नेे स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हुआ है। बताया गया कि ये दोनों घर जा रह थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। हादसा बिर्रा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर निवासी लाला देवांगन(45) और दिलचंद देवांगन(23) सोमवार शाम को बिर्रा से बसंतपुर अपने घर जा रहे थे। ये अभी बसंतपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ने इन्हें टक्कर मार दी। जिससे लाला देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलचंद देवांगन घायल हो गया है। घटना के बाद घायल दिलचंद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

इधर, घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। कहने लगे यहां आए दिन हादसा होता है। फिर भी कोई ध्यान नहीं देता। इसी बात से नाराज लोगों ने बिर्रा-बसंतपुर रोड पर एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। पुलिस की काफी समझाइश के बाद लोग शांत हुए हैं। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। अब मंगलवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

Exit mobile version