छट्ठी के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर पलटी, दो महिलाओं सहित 4 की मौत

Chhattisgarh Crimes

बसना. महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भालू कोना में एक सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें 4 की मौत हो गई है. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष बताए गए हैं. जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम भालू कोना जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दूर खेत में जाकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से 4 की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बता दें कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से निकटतम अस्पताल में भेजे जाने की खबर मिली है. जानकारी सामने आई है कि सभी लोग बसना के ग्राम जमड़ी से भालू कोना एकसिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर के खेत में जाकर पलट गई ट्रैक्टर के पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी और ट्रैक्टर ट्राली में दबने की वजह से 2 महिलाओं और 2 पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के अंदर दबे लोगों को निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने की व्यवस्था किए जाने की खबर मिली है. फिलहाल ट्रैक्टर किन कारणों से पलटी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

 

Exit mobile version