खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटी, दो सगे भाई दबे, एक की गई जान

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर गांव में आज सुबह खेत जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाई दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा फंस गया था, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि मृतक किसान कृष्णा अपने छोटे भाई साधू के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटते ही दोनों भाई ट्रेक्टर के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई ट्रेक्टर में बुरी तरह फंस गया है। ग्रामीण फंसे हुए किसान को ट्रेक्टर से बाहर निकालने में जुटे हुए है।

Exit mobile version