यूपी के बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौके पर ही मौत, 15 लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

बहराइच। यूपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सर्दी शुरू होती है सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं। कोहरे का कहर शुरू हो गया है। रोडवेज बस व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 घायल हो गए। इनमें पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में नेपाल के भी लोग शामिल हैं। जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सीएससी मुस्तफाबाद लाया गया। चिकित्सकों ने पांच की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित घाघरा घाट स्टेशन के पास बुधवार बोर्ड सवारियों को लेकर बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत में अजीत विश्वास (27) निवासी निवासी पुर ग्राम थाना वतार जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल व विपिन कुमार शुक्ल( 21) निवासी मरौचा ढोकरी थाना बौंडी बहराइच समेत छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे की वजह कोहरा बना।

15 लोग घायल हो गए इनमें नेपाल निवासी 32 वर्षीय दुर्गा, 40 वर्षीय धनीराम, प्रेम 48, श्रावस्ती जिले के कनही लाल 25, दरगाह के ओम प्रकाश 25 समेत 15 लोग शामिल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद लाया गया। चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Exit mobile version