दो खड़े ट्रकों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रायपुर नेशनल हाइवे पर भोजपुरी टोल नाके के आगे देर रात एक बड़ी घटना हो गई. दो खड़े ट्रकों को पीछे से आकर एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के टकराते ही चिंगारी निकल गई, जिससे देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धू कर जल लग गई. वहीं जिस ट्रेलर ने ठोकर मारी, उसके ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल हाइवे पर तैनात हो गई. एक ट्रक चालक की इस आगजनी में झुलसने से मौत हो गई. यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाके को पार करते ही पंजाबी ढाबा के ठीक सामने की है.

ट्रकों में आगजनी होने के बाद आस-पास के लोग समेत ढाबा संचालक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटन की सूचना दी. इस सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.