गढ़वा-अंबिकापुर हाइवे में दर्दनाक हादसा, 5 की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

रंका-गढ़वा. झारखंड के गढ़वा-अंबिकापुर NH- 343 पर सिंजो मोड़ के पास दो बाइक्स की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक के घायल होने की खबर है। ये हादसा दो बाइक के बीच टक्कर और तेज गति से आ रही पिकअप वैन के कुचलने से 2 पंचायत सचिव समेत 5 बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक बबूल कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में मेराल थाना के बंका निवासी पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता (50 वर्ष), खरौंधी थाना के अरंगी निवासी पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता (48 वर्ष), रंका थाना के हुरदाग गांव निवासी सरदार भुईयां का पुत्र राजेश कुमार (22 वर्ष), सुगंध भुईयां का पुत्र भरदुल भुईयां (35 वर्ष) एवं गढ़वा थाना के लोटो गांव निवासी श्रवण भुईयां (23 वर्ष) शामिल हैं. इस दुर्घटना में हुरदाग निवासी सरदार भुईयां का एक और पुत्र बबलू कुमार घायल है. इसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता, भरदुल भुईयां एवं श्रवण भुईयां की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी, जबकि पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता एवं राजेश कुमार की मौत गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. घटना गुरुवार की सुबह 10.30 बजे की है.

बताया गया कि पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता, विजय प्रताप मेहता, श्रवण भुईयां एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने रंका आ रहे थे, जबकि भरदुल भुईयां और दो सगे भाई राजेश कुमार एवं बबलू कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से गढ़वा जा रहे थे. सिंजो मोड़ के समीप पहुंचने पर दोनों ओर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसी दौरान सड़क पर पड़े सभी को अंबिकापुर तरफ से तेज गति से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने कुचल दिया. कुचलने के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपी वहां चालक की तलाश में जुट गई है. वहीँ इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version