ट्रेलर से दबकर दो ठेका मजदूरों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कटघोरा। बिलासपुर से कटघोरा के बीच फोरलेन सड़क निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (DBL) के चैतमा स्थित बेस कैंप में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेस कैंप के भीतर कम्पनी में ट्रेलर से दबकर दो ठेका मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वाले दोनों मजदूरों का घर कैम्प से महज 100 मीटर की दूरी पर है.

बावजूद उन्हें घटना की सूचना दिए बिना गुपचुप तरीके से दोनों शवों को पाली के अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक मजदूर की सांसे चल रही थी. आरोप है कि इलाज के अभाव में दूसरे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में एक रवि सिंह व दूसरा प्रकाश सिंह राजपूत है.