गरियाबंद। आदिवासी विकास परिषद द्वारा गरियाबंद एएसपी सुखनंदन राठौर को उनके स्थानांतरण पश्चात एक विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया तथा समारोह में उपस्थितजनों ने श्री राठौर के साथ बिताए पलो को याद एवं उनसे मिले सहयोग के लिए आभार जताया। विदाई समारोह में एएसपी सुखनंदन राठौर ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां कि मुझे आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद का मेरे ढाई साल के कार्यकाल में बहुत ही भरपूर सहयोग मिला आप लोगों ने अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर हजारों की संख्या में रैली धरना किए सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक निपटा इसके लिए आप लोगो बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।
गरियाबंद के आदिवासी समाज में एकता देखने को मिला गरियाबंद जिला आदिवासी बहुलता होने के कारण मेरे पास समस्या लेकर आदिवासी भाई बहन ही ज्यादा आते थे मैं आप लोगों के सहयोग से सभी आवेदनों का सभी समस्याओं का हल करने का प्रयास किया समाज के साथ बिताए हुए पल यादगार रहेगा।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत दीवान ने श्रीराठौर के साथ बिताए हुए अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सर में कार्य के प्रति जो कर्तव्य निष्ठा और तत्परता थी वह पहले कभी किसी अधिकारी में देखने को नहीं मिला,जब से आए हैं तब से हमारे आदिवासी समाज के संरक्षक की तरह समाज की समस्याओं को निराकरण किया, उनका यहां से जाना बहुत ही दुखद है हम उन्हें समाज की रीड मानते थे।भले ही हम लोगों से दूर जा रहे हैं हम लोग हमेशा संपर्क में रहेंगे और समस्याओं को लेकर हमेशा सलाह लेते रहेंगे ।
इस विदाई कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के समाज प्रमुख, सरपंच ,युवा प्रभाग, महिला प्रभाग सम्मिलित हुए इसमें प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भरत दीवान, छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व समाज महिला प्रभाग के अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष उमेदि कोराम,जिला पंचायत सभापति फिरतू राम कवर ,सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ,छूरा सरपंच संघ अध्यक्ष लेख राज ध्रुवा, देवेंद्र कश्यप, नरेंद्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष युवा प्रभाग ,सुरेखा नागेश ,पुरुषोत्तम ध्रुव ,मुकेश बिसेन, वीरेंद्र कुमार , अश्वत ध्रुव ,डालचंद ध्रुव, लाल सिंह दीवान ,विष्णु नेताम, कार्तिक राम ,सोहन ध्रुव ,मोतीराम दीवान, भाग सिंह ठाकुर, खगेश भुजिया ,विजय नागेश ,अगहन सिंह ध्रुव ,झरनी बाई ध्रुव, झम्मन ध्रुव, चित्रलेखा ठाकुर ,जानकी ध्रुव, लक्ष्मी बाई आदि समाज प्रमुख उपस्थित रहे।