विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव को भव्य बनाने गरीबा में आदिवासी समाज की हुई बैठक

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र में आगामी 9 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को भव्य स्वरूप प्रदान करने सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र की बैठक ग्राम गरीबा में रखी गई थी।
बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने आदिवासी दिवस समारोह के साथ होने वाले आयोजनों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए इसके साथ ही आयोजन को भव्य बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और आदिवासी समाज की भागीदारी पर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान सभी समाजप्रमुखों ने प्रस्तावित कार्यक्रम को पारंपरिक तरीके से मनाने की रूपरेखा निर्धारित करते हुए नियत तिथि 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया और 9 बजे ग्राम गोना में सर्व आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु समाज के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया जाएगा। वहीं ग्राम गोना से गरीबा तक आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। 10 बजे कार्यक्रम स्थल ग्राम गरीबा में कलश यात्रा, 12 बजे सभा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ततपश्चात अतिथियों को पारंपरिक पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में नशापान पर पूर्ण प्रतिबंध

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में नशापान पर प्रतिबंध का निर्णय लिया जिसपर सभी लोगों ने एकमत होकर समर्थन किया। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,राजापड़ाव सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दलसू राम मरकाम,गोना सरपंच सुनील नेताम,कुचेंगा सरपंच प्रतिनिधि दीनाचंद मरकाम,गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि गणेश नेताम,वरिष्ठ मुखिया खामसिंह मरकाम,दसरथ मरकाम,जयदेव नेताम,हेमप्रकाश मरकाम,पवन ठाकुर,रामेश्वर ध्रुव, गौतम मंडावी,सोमनाथ मरकाम,कमल नेताम,अन्नू ध्रुव,कुलदीप मरकाम,दुर्जन मरकाम,धनसिंह नेताम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version