9 सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी समाज करेगा 30 अगस्त को आर्थिक नाकेबंदी

” माल वाहक वाहनों को हाइवे में रोका जायेगा “

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। सरकार की अनदेखी से नाराज चल रहे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों सहित स्थानीय प्रमुख ज्वलंत मांगो को लेकर पूरे प्रदेश संगठन ने प्रदेश के सभी जिला ब्लाको में आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है ।आर्थिक नाकेबंदी को लेकर विस्तृत चर्चा उपरांत आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा गरियाबंद के प्रमुख हाइवे रोड पर आर्थिक नाकेबंदी करने का फैसला लिया गया है।

जिलाध्यक्ष भरत दीवान उमेंदी कोमारा, नरेंद्र कुमार ध्रुव ने बताया है कि इस प्रदर्शन के दौरान सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही तय प्रदर्शन स्थान पर रोका जायेगा, किसी भी शासकीय, निजी अथवा सवारी वाहनों को इस दौरान प्रदर्शन में बाधित नही किया जायेगा। सर्व आदिवासी समाज प्रदेश स्तरीय होने वाले प्रदर्शन के सम्बंध में बताया कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की विगत कई प्रदर्शन के वावजूद शासन प्रशासन का समाज के प्रति अनदेखी दुर्व्यवहार, शासन प्रशासन के द्वारा समाज से संवाद हीनता से क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रदेशाध्यक्ष सोहन पोटाई के निर्देशानुसार अपनी 9 सूत्रीय संवैधानिक मांगो को लेकर छत्तीसगढ सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश के समस्त जिला में लंबित विभिन्न संवैधानिक प्रमुख मांगो सहित पेशा कानून लागू करने, खनिज खनन से पहले पट्टे धारक आदिवासी परिवार को शेयर होल्डर बनाने, सिलेगर मामले में कड़ी कार्यवाही , पदोन्नति में आरक्षण की बहाली , बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती, फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर कड़ी से कड़ी जल्द कार्यवाही , आदिवासियों के नाम पर हो रहे फर्जी जमीन जायजाद की खरीद बिक्री पर रोक , 18 जनजातियों के मात्रात्रुटि को हटा जाति प्रमाण बनाने जल्द से जल्द आदेश , प्रदेश एवं स्थानीय क्षेत्रो में आदिवासियों पर हुए अथवा हो रहे शोषण अत्याचार के समस्त लंबित मामलों पर जल्द से जल्द कार्यवाही जैसे समस्त मांगो को लेकर छत्तीसगढ़.सर्व आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में 30 अगस्त से समस्त जिला ब्लॉक मुख्यालयों में जिला शासन प्रशासन को लिखित सूचना देकर हाइवे रोड में आर्थिक नाकेबंदी स्वरूप मालवाहक वाहन को रोक कर जिला में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। जिला एवं ब्लॉक के समस्त संगठन पदाधिकारी सदस्य समाज प्रमुख समस्त सरपंच ग्राम पटेल एवं सामाजिक गण भारी संख्या में उपस्थित रहने के लिए अपील किए हैं।

Exit mobile version