रोज-रोज के मारपीट से परेशान पत्नी ने अपचारी बालक के साथ मिलकर की पति की हत्या

Chhattisgarh Crimes

राजनादगांव।  जिले के पुलिस ने पति की हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी व अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतक शराब के नशे में अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था। जिससे तंग आकर महिला ने उसकी हत्या की है।

बता दें कि सोमवार की रात्रि 7ः30 बजे महावीर साहू एवं अपचारी बालक ने गजेन्द्र मरकाम को अधिक शराब के नशे में होने के कारण उसे छत के उपर माला के कमरे में नींबू पानी पीलाने की बात कहकर उसे अधिक मात्रा में शराब पीला दिया। इससे गजेंद्र को अधिक नशा हो गया। कुछ देर बाद मृतक की मां खाना खाकर बाहर टहलने के बाद अपने बेटे के कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखकर छत में गई।

तब देखा कि प्रार्थिया की बहु संतोषी मरकाम अपने पति गजेन्द्र मरकाम के मुंह एवं सिर को गमछा से लपेट कर मुंह के उपर तकिया रखकर दबा रही थी। वहीं अपचारी बालक प्लास्टिक के पाईप से मृतक का गला दबा रहा था, जिसे देखकर उसकी मां ने अवाज लगाई।

जिससे घर के अन्य सदस्य पहुंचे। तब तक महिला व अपचारी बालक वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी महिला व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version