भाटागांव ओवरब्रिज के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंग रोड भाटागांव में ट्रक ने एक बाइक सवार व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया है, जिसमे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वही एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस जाँच में जुट गई है।

भाटागांव ओवरब्रिज के पास आज दोपहर 12 बजे के करीब यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पहले आपस में टकराई जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक क्र. CG 04 NU 4871 सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। जिसे फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। हादसे के बाद रिंग रोड में लंबा जाम लग गया। फ़िलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है, मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Exit mobile version