रायपुर। राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी के शक में युवक की ट्रक चालक और हेल्पर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर झारखंड के रहने वाले आरोपी ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने बताया कि धनबाद, झारखंड का ट्रक दो दिन पहले सिलतरा के पास खड़ा हुआ था, जहां तीन लोगों ने उनसे मोबाइल और पर्स की चोरी कर ली. भागते समय तीन लोगों में से एक को पकड़ लिए. ड्राइवर धनबाद, झारखंड निवासी ड्राइवर दीपक कुमार सिंह (27 वर्ष) और हेल्पर उमेश कुमार यादव (18 वर्ष) पकड़ में आए युवक को मारते-पिटते हुए ट्रांसपोर्ट नगर ले आए. रातभर पूछताछ करते हुए उसकी पिटाई की, जिसकी वजह से उसकी मौत होने पर बॉडी को ट्रक में ही छोड़कर भाग गए.