फल व्यापारी को अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक बड़ी घटना सामने आई है, राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना सामने आई है। राजधानी के एक फल व्यापारी को उनके प्रतिद्वंदी के द्वारा अपरहण कर लिया गया।

यहां स्ट्राबरी बेचने की हिम्मत कर रहे हो रायपुर शहर छोड दो दुबारा दिखे तो जान से मार देंगे कहकर धमकाये और मुझे वहीं छोडकर सभी लोग भाग गये। वे लोग आपस में पंकज सोनी, हन्नी वासनिक इत्यादि नाम से एक दूसरे को पुकार रहे थे व बातों बातों में भिलाई के रहने वाले है तथा हमें अफजल भाई ने तुम सबको सिखाने भेजा है

बोल रहे थे। फिर मैं किसी तरह लिफ्ट लेकर जंगल सफारी से रायपुर आया मेरे साथ मारपीट करते वक्त मैं नें उनके वाहन को नंबर देख लिया था उनके वाहन टाटा सफारी का नं CG-04-FJ-6361 है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण मेरे पूर्व परिचित मो.अफजल, अमजद शेख तथा आपस में पंकज सोनी एवं हन्नी वासनिक नाम पुकारने वाले ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे साथ लूटपाट किया है। मेरे साथ मारपीट किए गए व्यक्तियों को देखकर पहचान लूंगा। रायपुर आकर मैं ने अपने भाई मो.नसीम को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।

एडिशनल एसपी पश्चिम आकाश ने बताया कि, फल व्यापारी को अपहरण कर ले जाया गया था जिसकी पतासाजी करने के लिए सोलापुर पुलिस जुटी हुई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो अन्य लोग फरार हो गए हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Exit mobile version