24 हजार नगदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक में घूम-घूम कर खिला रहे थे सट्टा

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वाला 2 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम संबलपुर में बिना नंबर की दोपहिया वाहन में दो व्यक्ति घूम-घूम कर आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर सट्टा खेला रहे हैं।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। दोनों व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में टीमों की हार जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे थे। इसमें हितेश चावला उम्र 27 वर्ष निवासी कोष्टापारा धमतरी,अक्षय सचदेव उम्र 23 वर्ष निवासी आमापारा धमतरी के कब्जे से 2 मोबाइल, नकदी रकम 24210 रुपए, एक दोपहिया वाहन कीमती 84210 रुपये जब्त किए। थाना अजुर्नी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 438/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की।

Exit mobile version