तेज़ रफ़्तार से आ रही दो बाइक आपस में टकराई, 4 घायल, 2 गंभीर

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर में तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। इस सड़क हादसे में दोनों बाइक में सवार कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से 2 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सभी युवक चित्रकोट मेला देखकर जगदलपुर की तरफ लौट रहे थे। इस बीच सड़क हादसे का शिकार हो गए। मामला जिले के बडांजी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 1 बाइक में तीन युवक सवार थे। जो पूरी तरह से नशे में धुत्त थे। वहीं दूसरी बाइक में केवल 1 ही व्यक्ति था। शराब के नशे में धुत्त बाइक चालक ने दूसरी बाइक को जोर की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछल कर काफी दूर तक फेंका गए।

इनमें से 2 युवकों को सिर और शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोटें आईं हैं। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को और एम्बुलेंस 108 को दी। मौके पर पहुंचे DRG के जवानों और आस-पास में मौजूद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लोहंडीगुड़ा के अस्पताल लाया गया। यहां इनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल सभी घायलों के नाम और ये कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Exit mobile version